Digital Certificates “Ek Cup Chai Aur Zindgi”
Digital Certificates “Ek Cup Chai Aur Zindgi”

Digital Certificates “Ek Cup Chai Aur Zindgi”

सम्मान पत्र प्राप्त करने डाउनलोड करने का तरीका पूर्व की तरह ही रहेगा जोे पुनः निम्नांकित है,

अनुरोध है कि समस्त रचनाकार अपने-अपने सम्मान-पत्र यहां से सेव कर लें।

कैसे सेव/डाउनलोड करें ?

अगर आप मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं तो प्रमाण.पत्र पर कुछ देर तक उंगली प्रेस करें तब एक मीनू ओपन होगा उस पर जाकर सेव इमेज अथवा डाउनलोड इमेज करें। आपका प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा।

अगर आप कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं तब माउस के कर्सर के राइट क्लिक करें तब एक मीनू ओपन होगा उस पर जाकर सेव इमेज अथवा डाउनलोड इमेज करें। आपका प्रमाण पत्र कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा।

जिन-जिन रचनाकारों के द्वारा (हार्ड कॉपी) सम्मान-पत्र के लिए स-शुल्क अनुरोध भेजा था, उनके सम्मान पत्र उनकी प्रति के साथ प्रेषित किये जायेगें।

धन्यवाद

BMP Publisher (India)