8 मार्च 2024 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारे प्रकाशन की ओर से बहुत-बहुत बधाईयां
इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारे प्रकाशन की ओर से एक नारी शक्ति विशेषांक को प्रकाशित किया जा रहा है। यह विशेषांक उन भारतीय महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अथक संघर्ष व परिश्रम की बदौलत समाज में अपना नाम व पद को हासिल किया है। इसमें भाग लेने के लिए नियम व शर्तें लागू होंगी।
1. इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को भारतीय होना आवश्यक है।
2. इसमें भाग लेने लेने के लिए आपको कुछ भी शुल्क नहीं देना है, यानी कि यह बिल्कुल मुफ्त है।
3. इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना कथा ए-5 के 5 पृष्ठों के अन्दर ही रखें। यदि आप इसमें कोई चित्र की सामग्री देना चाहती हैं तब आपको प्रति चित्र 20रू. देय होगा।
4. निर्धारित 5 पेज से अधिक की कथा होने पर प्रतिभागी को प्रतिपेज 100 रू. चार्ज देय होगा।
5. अपनी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। इसके बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
6. अपनी आत्मकथा को कृपया मंगल फॉन्ट में ही टाईप करके भेंजे। अन्य फॉन्ट में भेजी गई प्रविष्टियां मान्य नहीं होगीं।
7. अपनी आत्मकथा के साथ-साथ अपना पूरा परिचय एक पेज में फोटो सहित भेजना सुनिश्चित करें।
8. प्रविष्टियां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शामिल की जाएगीं। आत्मकथा को पढ़ने के बाद पूर्ण संतुष्टि के बाद ही उनको शामिल करने अथवा न करने का निर्णय हमारे सलाहकार मण्डल का रहेगा।
9. सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी आत्मकथा पूरी तरह से चैक करने के बाद त्रुटि रहित ही इस ओर भेजें।
10. अपनी-अपनी प्रविष्टियां कृपया ई-मेल माध्यम से ही वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल में भेजें।
11. अधिक जानकारी के लिए आप हमें मैसेज करें अथवा हमें लिखें।