Mahkate Khwab, Always be in the world.
Mahkate Khwab, Always be in the world.

Mahkate Khwab, Always be in the world.

महकते ख्वाब, सदा महकते रहेगें।

दोस्तो, हाल ही में इस प्रकाशन की ओर से प्रकाशित साझा काव्य संग्रह ‘‘महकते ख्वाब’’ अपने पाठकों/लेखकों के बीच पहँंची। इस पुस्तक के हाथ में पहुँचते ही पाठकों/लेखकों के द्वारा पुस्तक में प्रकाशित अन्य कवियों की रचनाओं के बारे में बहुत ही सकारात्मक पहलू उजागर किये हैं तथा कविगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है तथा साथ ही इस पुस्तक की संपादिका सुमंगला ‘सुमन’ को बधाईयां प्रेषित की गई हैं।

ऐसा क्या खास रहा है इस पुस्तक में कि पाठकों के बीच में यह कुछ ही समय में अपना खास स्थान बना चुकी है, ऐसा क्या है इस पुस्तक में जिसके कारण पाठक अपनी पहली पंसद बना रहे हैं ?

निश्चित तौर पर गौर करने वाली बात है कि ‘‘महकते ख्वाब’ एक ऐसी पुस्तक है जिसमें विभिन्न प्रकार की रचनाएं समाहित हैं जैसे एक ही गुलशन में कई लाजबाब गुल होते हैं जो अपनी महक से चारों ओर के वातावरण को महका देते हैं। इसी प्रकार इस काव्य संग्रह में कविओं के द्वारा अपनी-अपनी महकती रचनाओं से पाठकों के गुलशन को महका रहे हैं। कविगण के द्वारा बड़ी ही चतुराई से अच्छे व सारगर्भित शब्दों का चयन कर इसे बहुत ही उम्दा बनाया है। हमारे प्रकाशन के लिए बड़े गर्व की बात है जो हमें इस प्रकार की रचनाओं का संकलन कर उनको पाठकों के बीच में ले जाने का मौका मिला है तथा निश्चित तौर पर ही हमें इस प्रकार का सहयोग हमारे सम्मानीय लेखकों/कविगण के द्वारा हमेश मिलता रहेगा।

पुस्तक की संपादिका सुमंगला जी के द्वारा बेहतरीन संपादन किया गया है जो पुस्तक में देखने को मिलता है। निश्चित ही बहुत मेहनत की गई है इस पुस्तक में सभी के द्वारा और उस मेहनत का ही फल है कि ‘‘महकते ख्वाब’ पाठकों की बीच पहली पसंद बनी है और पाठकों का प्रेम मिला है। किसी भी पुस्तक की सफलता का श्रेय उसके लेखक को जाता है जो अभूतपूर्व तरीके से शब्दों को चुनकर एक लयबद्ध तरीके से उन्हें सजाता है और परिणाम स्वरूप वह पुस्तक सफल होती है।

सन्दर्भित पुस्तक में कुल 35 कविगण जो इस भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों, जिलों के गांव व शहर से हैं उनके द्वारा भाग लेकर बहुत ही खूबसूरत सारगर्भित रचनाएं सम्मिलित की गई हैं जो इस पुस्तक की खूबसूरती को प्रदर्शित कर रही हैं। सभी रचनाकारों को उनकी प्रति इस प्रकाशन के द्वारा मुफ्त में प्रेषित की गई है आशा ही सभी को प्राप्त हो चुकी होगी।

भविष्य में भी इस प्रकार के क्रियाकलाप जारी रहेगें तथा समय-समय पर हमारे सम्मानीय लेखकों को इस विषय पर जानकारी दी जायेगी तथा उनके सहयोग की हमेशा अपेक्षा की जाती है। हमारा उद्देश्य है कि हम और अधिक से अधिक लेखकों/कवियों को ‘‘ब्राइट एम.पी. पब्लिशर’’ से जोड़कर परिवार के सदस्यों की संख्या और बढ़ायें तथा और एक अच्छी शुरूआत करें तथा लेखकों के विचार, रचनाएं आम पाठकों के बीच ले जाये और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी पहचान बनायंे।

महकते ख्वाब खरीदने के लिए इस लिंक का उपयोग करें, हमारे आॅन बुक स्टोर मेरी कविता पर विजिट करें अथवा हमें सीधे फोन करें 9301950353, 9039290213

ibit.ly/x4ro

’’महकते ख्वाब’’ के सम्बन्ध में पाठकों के द्वारा क्या प्रतिक्रिया दी गई है इस वीडियो के माध्यम से अवश्य देखिएगा।