मेरे प्यारे विद्यार्थियो,
जैसा कि पुस्तक के शीर्षक से ही ज्ञात हो रहा है कि पुस्तक के अन्दर के पन्नों पर क्या कुछ है? आज छात्रों की सबसे बड़ी समस्या है कि उनको हिन्दी के व्याकरण में काफी कुछ सीखना बाकी है और इसी के चलते उनकी व्याकरण ठीक नहीं रहती है। अधिकतर छात्रों का यह कहना है कि उनको व्याकरण समझ में नहीं आती है और इसका प्रयोग कब, कहा और कैसा करना है।
छात्रों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने छात्रों को व्यवहारिक एवं अध्यनन् के हिसाब से सरल एवं सुगम तरीके से व्याकरण को तैयार किया है जो छात्रों को न केवल आसानी से समझ में आयेगी बल्कि यह उनके अध्ययन् की शैली को भी प्रभावित करेगी जिससे उनकी प्रतिभा निश्चित रूप से निखरेगी। आज-कल बच्चों में देखा जा रहा है कि वह अधिकतर अंग्रेजी विषय में पारंागत होना चाहते है हिन्दी जैसे सरल एवं सुसभ्य विषय की ओर उनकी रूचि कम होती जा रही है उसका कारण यह है कि हिन्दी विषय के व्याकरण के बारे में जानकारी का कम होना है।
यह पुस्तक छात्रों में न केवल बल्कि शिक्षकों के लिए भी एक बहुत ही प्रभावशाली साबित होगी हिन्दी व्याकरण के क्षेत्र में । पुस्तक में सरल वाक्यों में व्याकरण को उदाहरण सहित समाझाया गया है तथा वाक्यों में व्याकरण का प्रभाव भी बताया गया है। शब्द से लेकर मुहावरों तक का सफल प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है उसे सरल तरीके से बताया गया है।
ब्राइट एम.पी. पब्लिशर का हमेशा यह प्रयास रहा है कि वह छात्रों को पठन-पाठन हेतु ऐसी सामग्री उपलब्ध कराये जिससे उनको बहुत कुछ सीखने-समझने को मिल सके। आज छात्रों को हिन्दी विषय के पठन-पाठन में काफी समस्या है जिसका कारण वह उस पाठ्य सामग्री से दूर हैं जो उनके लिए अति आवश्यक है। हम उनकी समस्या का निदान करते हुए हिन्दी व्याकरण की पुस्तक उनके लिए लेकर आये हैं जो निश्चित तौर पर व्याकरण की समस्या पर प्रभावशील होकर शुरूआती व्याकरण से लेकर मध्यम व्याकरण के सक्षम है।
सुमन हिन्दी व्याकरण पुस्तक उपलब्ध रहेगी हमारे सहयोगी बुक्स कार्ट ऑनलाईन बुक स्टोर पर जहां पर आप ऑर्डर कर घर बैठे पुस्तक को मंगा सकते हैं। ibit.ly/RVKB
शुभकामनाओं सहित……………
आपका
प्रकाशक