बीएमपी पब्लिशर लेकर आया है खास आपके लिए महाबचत का मौका
भाग लिजिए ‘‘दि ग्रेट इंडियन फेस्टिव ऑफर’’ में और कीजिए अपने सपने एक प्रतिष्ठित लेखक बनने के।
त्यौहारों के इस सीजन में आप प्रकाशित कराएं अपनी मन पसंद पुस्तक को और पाये महाबचत करने का मौका।
पेपरबैक संस्करण
स्टार्टिंग पैकेज रू. 11,000/-
इस पैकेज में आपको मिलेगा-
100 पेज की 100 प्रतियां
75 जीएसएम सफेद उच्च क्वालिटी का पेपर
250-300 जीएसएम का रंगीन, लेमीनेटेट कवर पेज
परफैक्ट बाइंडिंग
बेहतर डिजाइनिंग
सुंदर छपाई
दो बार मुफ्त संपादन कार्य
2000/- रूपए की बचत
मुफ्त बुक्स स्टोर www.bukskart.com पर लिस्टिंग
सेविंग पैकेज रू. 18,000/-
इस पैकेज में आपको मिलेगा-
100 पेज की 200 प्रतियां
75 जीएसएम सफेद उच्च क्वालिटी का पेपर
250-300 जीएसएम का रंगीन, लेमीनेटेट कवर पेज
परफैक्ट बाइंडिंग
बेहतर डिजाइनिंग
सुंदर छपाई
तीन बार मुफ्त संपादन कार्य
4000/- रूपए की बचत
मुफ्त बुक्स स्टोर www.bukskart.com पर लिस्टिंग
सुपर पैकेज रू. 22,000/-
इस पैकेज में आपको मिलेगा-
100 पेज की 500 प्रतियां
75 जीएसएम सफेद उच्च क्वालिटी का पेपर
250-300 जीएसएम का रंगीन, लेमीनेटेट कवर पेज
परफैक्ट बाइंडिंग
बेहतर डिजाइनिंग
सुंदर छपाई
चार बार मुफ्त संपादन कार्य
2000/- रूपए की बचत
मुफ्त बुक्स स्टोर www.bukskart.com पर लिस्टिंग
हार्ड कवर संस्करण
इकोनॉमी पैकेज रू. 15,000/-
इस पैकेज में आपको मिलेगा-
100 पेज की 100 प्रतियां
75 जीएसएम सफेद उच्च क्वालिटी का पेपर
रंगीन, लेमीनेटेट कवर जैकेट के साथ
परफैक्ट बाइंडिंग
बेहतर डिजाइनिंग
सुंदर छपाई
दो बार मुफ्त संपादन कार्य
3000/- रूपए की बचत
मुफ्त बुक्स स्टोर www.bukskart.com पर लिस्टिंग
इस ऑफर में भाग लेने हेतु निम्न नियम और शर्तें निम्नांकित पैकेज पर लागू रहेगी।
यह ऑफर दिनांक 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2023 तक लागू रहेगा।
इस ऑफर के अन्तर्गत लेखक से ली जाने वाली पैकेज राशि दो बार में ली जाऐगी। एक बार जब काम शुरू करने पर, दूसरी बार जब आपका काम फायनल करके प्रेस में छपाई हेतु भेजा जाएगा तब।
इस ऑफर में भाग लेने पर लेखक नियम व शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही भाग लेंवे। चुने हुए पैकेज को लेखक के अनुसार बदला भी जा सकता है।
पैकेज की जमा की हुई राशि किसी भी प्रकार वापस नहीं की जायेगी।
लेखक के द्वारा प्रकाशित कराई हुए पुस्तक को हम लेखक को उसके दिए गये पते पर भारतीय डाक से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस ऑफर के अन्तर्गत प्रकाशित होने वाली पुस्तकों को लेखक यदि चाहे तो वह अपनी सुविधानुसार हमारे पास बिक्री हेतु छोड़ सकता है। बिक्री होने पर लेखक को उसकी सुविधानुसार उसकी रॉयल्टी 50 प्रतिशित पुस्तके बिक्री मूल्य के अधार पर (प्रकाशन के खर्चे काटकर) उसको दे दी जाएगी।
इस ऑफर के अनुसार लेखक के द्वारा बिक्री के लिए छोड़ी गई पुस्तकें, यदि बिक्री नहीं हो पाती हैं तो इसके लिए प्रकाशक/सेलर जिम्मदार नहीं होगा और न ही लेखक, प्रकाशन पर इस हेतु कोई दबाब बना सकेगा। हम आपकी पुस्तक की बिक्री की गारंटी नहीं देते हैं।
पुस्तक प्रकाशन की प्रक्रिया में समय लग सकता है लिहाजा लेखकगण धैर्य बनाए रखे और अपनी बारी की प्रतिक्षा करें। सामान्य पुस्तक प्रकाशन की प्रक्रिया में लगभग 30-45 का समय लग सकता है।
यदि लेखक अपनी पुस्तक को अर्जेन्ट में प्रकाशित कराना चाहता है तो उसे पैकेज के उपर 5,000/-रू. देना होगें। जल्दबाजी में किए गए काम में त्रुटियां होना संभव हैं।
प्रकाशन की ओर से 10 किग्रा के वजन का पार्सल फ्री है, ज्यादा वजन होने पर लेखक को पृथक से 200रू. 100 पुस्तकों के लिए देना होगा।
यह ऑफर केवल एक माह के लिए भारतवर्ष में वैध है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें ई मेल करें अथवा फोन करें
Call : 9039290213
Email : bmppublisher@gmail.com