पुस्तक क्रमांक-18 ’हिन्दी साहित्य के विविध आयाम और स्त्री विमर्श’ के समस्त लेखकों के सम्मान-पत्र यहाँ पर अपलोड किये गये हैं। अनुरोध है कि समस्त रचनाकार अपने-अपने सम्मान-पत्र यहाँ से सेव/डाउनलोड कर लें।
सम्मान-पत्र कैसे सेव (डाउनलोड) करें ?
अगर आप मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं तो प्रमाण-पत्र पर कुछ देर तक उंगली प्रेस करें, तब एक मीनू ओपन होगा उस पर जाकर सेव इमेज अथवा डाउनलोड इमेज करें। आपका प्रमाण-पत्र डाउनलोड हो जायेगा। अगर आप कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं तब माउस के कर्सर के राइट क्लिक करें तब एक मीनू ओपन होगा उस पर जाकर सेव इमेज अथवा डाउनलोड इमेज करें। आपका प्रमाण पत्र कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा। इसके बाद आप प्रिंट निकाल लेवें।
धन्यवाद