“FREE” पुस्तक प्रकाशन योजना 2025
हमारे सभी सम्मानित लेखकगण का इस मुफ्त पुस्तक प्रकाशन योजना में स्वागत है। इस योजना में भाग लेने के लिए व्यक्ति को लेखक होना आवश्यक है और साथ ही उसकी ऐसी पुस्तक हो जो किसी भी कारण से अभी तक प्रकाशित नहीं हो सकी है। वह इस योजन के अन्तर्गत अपनी पुस्तक को मुफ्त में प्रकाशित करा सकते हैं।
निमय व शर्तें
इस योजना में भाग लेने के लिए निम्नांकित नियम व शर्तें लागू होंगी।
- इस योजना में केवल वही व्यक्ति भाग लें जिन्हें वास्तविक रूप से अपनी पुस्तकें प्रकाशित कराना हैं।
- इस योजना के अन्तर्गत ‘‘मुफ्त’’ शब्द का यह बिल्कुल मतलब नहीं हैं कि आपकी पुस्तक को बिना कुछ राशि लिए प्रकाशित की जाएगी।
- लेखक को अपनी पुस्तक को प्रकाशित कराने के लिए उसे अपनी पुस्तक की पीडीएफ फायल को हमें ई-मेल करना होगा।
- पुस्तक का साईज ए4, ए5 रहेगा। यानी की पुस्तक को टाईप, संपादन कार्य, पू्रफ रीडिंग, सेंटिंग इत्यादि का काम लेखक की ओर से रहेगा।
- इस योजना में केवल साहित्यिक पुस्तकों का प्रकाशन ही हो सकेगा। अन्य प्रकार की पुस्तकों के प्रकाशन के लिए पूर्ववत् की तरह अलग से कस्टम वैल्यू ही रहेगी।
- इस योजना में भाग लेने के लिए लेखक को मात्र पुस्तक की प्रिंटिंग और शिपिंग चार्ज देना होगा।
- इस योजना के अन्तर्गत लेखक को कम से कम 100 पुस्तकें प्रकाशित करवानी होंगी। इससे कम के प्रकाशन पर लेखक को जो भी इस प्रकाशन की दर है वह देय होगी।
- लेखक अपनी पीडीएफ फायल भेजने के साथ ही उसे ई-मेल में पृष्ठ संख्या, पुस्तक का साईज और उसे कितनी प्रकाशित प्रतियां चाहिए यह उल्लेख करना होगा।
- इस योजना में पुस्तक के लिए आईएसबीएन, क्यू आर कोड, बोर कोड प्रकाशन की ओर से रहेगा। कवर पेज डिजायनिंग इत्यादि लेखक की ओर से ही रहेगी।
- ई-मेल भेजने के बाद हमें लेखक सूचित करेंगे और जो भी हमारे द्वारा प्रिंटिंग और शिपिंग पर राशि खर्च की जावेगी वह लेखक को बताया जाएगा और लेखक की संतुष्टि के उपरांत ही राशि हमारे यूपीआई नंबर पर लेखक को भेजनी होगी और साथ ही भेजी गई राशि का व्हाट्सअप पर स्क्रीनशॉट भेजना अनिवार्य है।
- यदि लेखक अपनी पुस्तक को स्वयं तैयार करने में समर्थ नहीं हैं तब वह हमारे समय-समय पर लाए गए ऑफर में भाग लेकर अथवा उपलब्ध पैकेज के अनुसार अपनी पुस्तक का प्रकाशन करा सकता है।
- योजना के अन्तर्गत शामिल पुस्तकें 45 कार्य दिवस में प्रकाशित की जाकर लेखक के पते पर भेज दी जाएगी।
रायॅल्टी
- लेखक यदि हमारे माध्यम से अपनी पुस्तकों की बिक्री करवाना चाहता है तो वह अपनी पुस्तकों की बिक्री 50 एवं 90 प्रतिशत रॉयल्टी के माध्यम से करवा सकता है।
- लेखक की पुस्तकों के बिक्री उपरांत जो भी राशि पुस्तक की बिक्री के मूल्य पर प्राप्त होती है, जो लेखक को 50 अथवा 90 प्रतिशत रॉयल्टी के साथ उसके खाते में 24 घंटे के उपरांत जमा कर दी जाएगी।
- 50 प्रतिशत रॉयल्टी: 50 प्रतिशत रॉयल्टी से तात्पर्य है कि पुस्तक के बिक्री मूल्य के उपरांत प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा लेखक और बाकी का 50 प्रतिशत हिस्सा प्रकाशन का है। इस रॉयल्टी में पुस्तक को ऑनलाईन लिस्ट करने, सोशल मीडिया प्रमोशन आदि, पैक करने, भेजने की जिम्मेदारी (खर्चा) इस प्रकाशन की ओर से होती है जो उसी 50 प्रतिशत में शामिल है।
- 90 प्रतिशत रॉयल्टी: 90 प्रतिशत रॉयल्टी से तात्पर्य है कि पुस्तक के बिक्री मूल्य के उपरांत प्राप्त राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा लेखक और बाकी का 10 प्रतिशत हिस्सा प्रकाशन का है। इस रॉयल्टी में पुस्तक को अपना वेंडर एकाउंट बनाना, ऑनलाईन लिस्ट करने, सोशल मीडिया प्रमोशन आदि, पैक करने, भेजने की जिम्मेदारी (खर्चा) लेखक की ओर से रहेगा है। लेखक को बुक लिस्टिंग करने में इस प्रकाशन की ओर से मदद की जाएगी।
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया हमें ई-मेल करें, व्हाट्सअप करें अथवा कॉल करें। आपके प्रश्नों का हमें सदैव इंतजार रहेगा।
Email : bmppublisher@gmail.com
WhatsApp or Call : 9039290213